ED Raid AT kejriwal House: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में ईडी द्वारा गिरफ्तार न करने की अर्जी लगाई गई थी, जिसका ईडी ने विरोध किया था. वहीं कोर्ट की तरफ से सुनवाई में केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से मना करते हुए ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया था. जिसके बाद अभी देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर ईडी ने दस्तक दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से कहा गया था कि वह केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं बल्कि जांच में सहयोग के लिए बुला रहे हैं.