फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. एल्विश यादव का सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब एलविश यादव मारपीट मामले के पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने वीडियो जारी करके बताया कि जिस स्थान पर एवलिश ने उनके साथ मारपीट की थी, उस स्थान खुद एलविश ने उन्हे बुलाया था, और दर्जनों साथियों के साथ एलविश आया था. जिसके बाद एलविश और उसके साथियों दोनो ने सागर को बुरी तरह से पीटा था और पीटने के बाद लागतार Sorry बोलने के लिए कह रहा था.