Faridabad Bulldozer Action: अरावली क्षेत्र स्थित करीब 50 साल पुरानी मस्जिद को नगर निगम की टीम ने कुछ ही मिनटों में जमींदोज कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुलडोजर कार्रवाई से पहले उन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया. एक व्यक्ति ने बताया कि टीम सुबह के समय अचानक पहुंची और उस एरिया को सील कर मस्जिद ढहाने की कार्रवाई शुरू करवा दी. जब उन्होंने मस्जिद से सामान निकालने के लिए 15 मिनट का समय मांगा, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. आखिर क्या है पूरा मामला, आइए मुस्लिम पक्ष की भी सुन लेते हैं.