Bhiwani News: भिवानी के हालूवास गेट स्थित निजी स्कूल में अधिक गर्मी के चलते आग लग गई. हरियाणा की तेज धूप से स्कूल की दूसरी बिल्डिंग के शीशे लगे होने के कारण वहां स्टोर में रखे कपड़ों में आग लगी. ये कपड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रयोग होते थे. विद्यालय की आग लगने से दो घंटे पहले छुट्टी हो चुकी थी. दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले आग पर 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया था.