हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री-टूरिज्म सेंटर एवं बोटेनिकल गार्डन में आज से शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव का आगाज हो गया हैं, यानि जम्मू में उगने वाले फूलों का जिक्र हो या विदेशी फूलों का इन सब को आप ना सिर्फ देख पाएंगे, बल्कि खरीद भी पाएंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. कम्बोज ने इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया, उन्होंने इस बीच कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से एचएयू में एग्री टूरिज्म सेंटर बनाया जा रहा हैं, ये सेंटर 25 एकड़ में होगा..