trendingVideos02004989/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Geeta Mahotsav 2023: हाथ से बने डॉल ने खींचा पब्लिक का ध्यान, वीडियो आया सामने

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कलाकार व शिल्पकारों की झलक देखने को मिल रही है. एक स्टॉल डॉल व फूलों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस खास स्टॉल पर पर्यटक आ रहे हैं और डॉल व फूल खरीद रहे हैं . कई तरह के फूल स्टॉल पर नजर आ रहे हैं. डॉल व फूल बनाने वाले शिल्पकार संजय का कहना है कि. हम यह डॉल खुद अपने हाथों से तैयार करते हैं. ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं इस खास वीडियो पर...

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More