Ghaziabad Congress Candidate: गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा हैं. दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. कैंपेन के दौरान वे एक घर पर पहुंचती हैं. उस वक्त घर में चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. डॉली शर्मा चूल्हे पर बैठ गईं. बेलन से खुद रोटी बेली और पकाई. इस दौरान कार्यकर्ता बोले- ऐसी सांसद मिल रही हैं. इस पर डॉली शर्मा ने कहा- ''सारा काम आवे मुझे. जीतने के बाद भी रोटी-पानी सब बना दूंगी. क्या सोचे हैं. 10 साल का लड़का है मेरा. जीतने के बाद अइयो, रोटी खिलाऊंगी.