Ghaziabad Crime Video: मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्ट्री में देर रात बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बीती रात करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच दो नकाबपोश लुटेरे फैक्ट्री में घुसे. उन्होंने चौकीदार रामलाल के सिर पर लोहे की राड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरे ऑफिस में रखी करीब 8 लाख रुपये की नगदी और 7 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. घायल चौकीदार ने किसी तरह अपने हाथ खोले और राहगीर के फोन से नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को सूचना दी.