Ghaziabad, Crime Video : गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश चैन लूटने के बाद पीछा करने पर मौके पर ही फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बदमाशों ने फायरिंग की और स्कूटी पर सवार होकर मौके से भाग निकले. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराता हुआ नजर आ रहा है. जबकि उसका साथी थोड़ी दूरी पर स्कूटी लेकर खड़ा है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग जाते हैं. भागते समय एक बदमाश की पिस्तौल से मैगजीन गिर जाती है. जिसे मौके से बरामद कर लिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.