Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी मां के साथ मिलकर सास को बेरहमी से पीटा कर दी. यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि बहू अपनी सास को गालियां देती है, थप्पड़ मारती है और बाल पकड़कर घसीटती है. घटना में आकांक्षा ने अपनी मां को घर बुलाया और मिलकर सास सुदेश से गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी. जब सास ने बचाव की कोशिश की तो बहू ने बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर गिरा दिया और लात-घूंसे मारने लगी. मामले के छह दिन तक शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.