गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में 20 वर्षीय लड़की को ब्लैकमेलकर दुष्कर्म के आरोपी मौलाना को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, युवती मस्जिद में पढ़ने के लिए जाती थी, जहां काम कर रहे मौलाना ने 2 साल पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली. इसके बाद वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की का शोषण कर रहा था. इसके बाद लड़की ने तंग आकर सारी आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. मौलाना जब्बार मेरठ के सरधना का रहने वाला बताया जा रहा है.