Ghaziabad Murder Video: गाजियाबाद के लोनी मैन बाजार में भाई ने बीमार बहन की कैची से गोदकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त बहन अफसार मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी, तभी आरोपी इलियास ने इस पर हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बहन जान बचाने के लिए भागकर घर में घुस जाती है, लेकिन आरोपी पीछाकर उस पर वार करता है. कुछ महीने पहले ही इलियास ससुर की हत्या मामले में जेल से छूटकर आया था. मां इरशादी ने बताया कि इलियास उनसे शराब के पैसे मांगता था. पैसे न देने पर वह मारपीट करता था. इलियास बहन को घर से बाहर निकलने से रोकता था. एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक आरोपी को पकड़ लिया गया है.