Ghaziabad News: गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में सावन के पहले सोमवार ( 22 जुलाई ) को अचानक घर से सांप निकला. सांप देख घर में अफरातफरी मच गई. मोहल्ले के लोगों ने इखट्टे होकर वन विभाग के अथॉरिटी हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना दी गई. समय रहते सांप को पकड़ा लिया गया.