Ghaziabad Fire Video: गाजियाबाद के मोहन नगर फ्लाईओवर पर एक छोटा हाथी लाइट कमर्शियल व्हीकल और कार की टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई. टक्कर में जहां एक ओर छोटा हाथी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार सड़क पर जलती हुई नजर आ रही है. वहीं पास में छोटा हाथी भी क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दे रहा है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.