Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार थाना स्थित डीएलएफ कॉलोनी की एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. चार मंजिला इमारत में नीचे स्थित फर्नीचर की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से बिल्डिंग में धुआं फैल गया और आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.