Ghaziabad news गाजियाबाद के अकबरपुर बहरामपुर इलाके का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. यह घटना उस वक्त सामने आई जब भीड़ ने एक व्यक्ति पर सिलेंडर चोरी का शक जताया. और कानून को हाथ में लेते हुए खुद ही सजा देने का फैसला कर लिया. मोतीलाल नाम के एक सिलेंडर सप्लायर ने एक अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे खंभे से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.