Bulldozer Action: गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ योगी सरकार की सख्ती अब नजर आने लगी है. आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने लोनी के जोन-8 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. यहां 8 एकड़ पर फैली,अवैध कॉलोनी में चल रहे, 70 से 80 निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया. GDA के अधिकारियों के अनुसार, यह सभी निर्माण बिना स्वीकृति के किए जा रहे थे. कहीं बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी, तो कहीं नींव भरकर मकान तैयार किए जा रहे थे. कार्रवाई से पहले GDA ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आज प्राधिकरण की टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण गिरा दिए. इस दौरान स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. GDA अधिकारियों ने साफ कहा है कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी हालत में मंजूरी नहीं दी जाएगी, यह कार्रवाई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है.