Bulldozer Action : गाजियाबाद में योगी सरकार की सख्त मंशा और बुलडोज़र एक्शन की कार्यशैली अब ज़ोन चार में भी देखने को मिली. विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र एक के बाद एक कई स्थानों पर गरजा. इस बुलडोज़र एक्शन के तहत अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया. शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन अवैध दुकानों को बुलडोज़र से ढहा दिया गया. जबकि प्रताप विहार में नियमों के विरुद्ध बनाए गए छज्जों को गिरा दिया गया. इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ विहार में स्थित अवैध कॉलोनी में बनी 60 से 70 बाउंड्री वॉल्स को तोड़ा गया. यह पूरी कार्रवाई जीडीए की टीम अभियंताओं पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में की गई.