Ghaziabad News :गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कल्लूपुरा में एक मामला सामने आया है जहां देर रात एक दर्जन बदमाशों ने एक युवक के घर जाकर उसके साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, आप वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरीके से दर्जनभर बदमाशों ने हाथों में लाठी डंडे लिए नजर आ रहें हैं, जिसमे घर के बाहर बैठे एक युवक की घर की रैकी की, जिसके बाद उसे पर हमलावर कर देते हैं. घर का दरवाजे को तोड़ने का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया. बदमाशों को जब लगा कि उनकी हरकत सीसीटीवी में कैंद हो रही है, तब वापस आकर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. हालांकि पुलिस के अनुसार मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.