Ghaziabad News: गाजियाबाद में लड़की से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बने व्यक्ति का गाजियाबाद प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. जिला एमएमजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजी है. यह पहली दफा है जब जिले में यह प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा हो. युवती ने सीएमओ कार्यालय में मई 2024 को ट्रांसजेंडर (पुरुष) का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर अर्जी दी थी. युवती की शादी हो चुकी है. शादी के बाद उसका पार्टनर से अनबन रहा, जिसके बाद वो अब जेंडर चेंज करा चुकी है.