Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी सिरोरा-फर्रूखनगर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नई सड़क इतनी कमजोर है कि उसे हाथ से उखाड़ा जा सकता है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जांच के आदेश दिए और एक कमेटी गठित की गई. यह सड़क करीब 9.7 किलोमीटर लंबी है और ₹9.19 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. वही मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री के नमूने लैब भेजे गए हैं.