Ghaziabad crime News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में पुलिसकर्मियों और खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले युवकों के बीच बहस और हंगामे का वीडियो सामने आया है. दरअसल युवक अपने साथियों के साथ मारपीट और फायरिंग की की घटना में मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां पहुंचे थे. इसी दौरान जब युवा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया तो दरोगा ने अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. इससे आपा खोए एक युवक ने अपना पैंट खोल दिया. ये मोमेंट्स किसी ने रिकॉर्ड कर लिए. दरअसल 6 फरवरी को मोहन नगर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान उन युवकों की अज्ञात लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी. आरोपियों ने थाने पहुंचे युवकों से मारपीट और फायरिंग कर दी थी.