Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में कांवड़ियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब एक गाड़ी से साइड लगने की घटना हुई. हरिद्वार से हरियाणा के मेवात जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को मोदीनगर के राज चोपला के पास एक कार ने साइड मार दी. इस पर कांवड़िए भड़क गए और उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं, उन्होंने गाड़ी चालक के साथ मारपीट भी की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला और पुलिस ने कांवड़ियों से बातचीत कर मामला शांत कराया और उन्हें आगे रवाना किया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.