Ghaziabad News : गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक क्लब में काम करने वाली 17 साल की लड़की ने क्लब संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसे अच्छी सैलरी का झांसा देकर क्लब में रखा गया, जहां डेटिंग एप के जरिए युवकों को बुलाया जाता और उनके साथ ठगी की जाती थी. युवकों को महंगे बिल बनाकर डरा-धमका कर वसूली की जाती थी. जब लड़की ने यह सब देखकर नौकरी छोड़नी चाही तो उसके साथ मारपीट की गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक लड़की को डंडों से पीटता दिख रहा है. लड़की ने पुलिस और हिंदू संगठन से मदद मांगी संगठन से जुड़े गौरव सिसोदिया ने ऐसे क्लब बंद करने की मांग करते हुए, पुलिस को ज्ञापन दिये है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.