Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेपर रोल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है. आग के फैलाव को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा बना हुआ था. दमकल विभाग की टीम हाउस पाइप फैलाकर आग पर नियंत्रण कर ली है. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वही पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.