Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में एम4यू मार्केट में स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई. यह आग एक्सिस बैंक के ऊपर बने एक होटल की रसोई में लगी थी. रसोई से शुरू हुई आग ने धीरे-धीरे बाहर लगे होर्डिंग और बोर्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग को बुलाया गया. मौके पर तुरंत कई दमकल गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.