Ghaziabad Viral Video: गाज़ियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाज़ा पर कार सवार एक परिवार और टोल कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार भोजपुर की ओर जा रहा था. तभी टोल को लेकर टोल कर्मचारियों और परिवार के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने बदतमीज़ी की जिसके बाद विवाद बढ़ गया. परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में टोल कर्मचारियों द्वारा की गई अभद्रता और दुर्व्यवहार के कारण कार सवार लोगों ने भी हाथापाई शुरू कर दी. यह मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.