Waterlogging Problem: गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में देर रात बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ बेसमेंट में जलभराव के कारण मिट्टी धंस गई, जिससे किनारे खड़ी कई गाड़ियां उसमें समा गईं. हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, मौके पर क्रेन बुलाकर मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वाहन पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं. वही स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी व्यवस्था में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.