Ghaziabad News : मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने ऑटो में दो बच्चों को जन्म दिया. महिला को मोदीनगर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही ऑटो में प्रसव हो गया. महिला ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के समय ऑटो को अस्पताल के बाहर रोका गया और कपड़ों की ओट लेकर प्रसव कराया गया. यह घटना अस्पताल के गेट पर हुई, लेकिन समय पर मदद नहीं मिलने पर महिला को ऑटो में ही बच्चों को जन्म देना पड़ा. फिलहाल मां और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.