Ghaziabad fire video: गाजियाबाद के राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट की पार्किंग में खड़े छह ट्रकों में आग लग गई.. CFO गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि आज दोपहर लगभग 13:04 बजे फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना प्राप्त हुई कि राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रक खड़ा करने का क्षेत्र था. जिसमें करीब 6 ट्रकों में आग लगी हुई थी. तत्काल फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लगभग 11 गाड़ियों की सहायता से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है.