Ghaziabad fight video: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित अजनारा आर्केड के एक रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खम्मा घनी नाम के इस रेस्टोरेंट में पांच युवक पिज्जा ऑर्डर करने पहुंचे थे. लेकिन जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने ऑर्डर लेने से इनकार किया. तो युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर किचन से सब्जी काटने वाले चॉपर तक उठा लाते हैं और हमला करने का प्रयास करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.