Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर को थाना मसूरी इलाके में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कई लोग एक दूसरे पर हमलावर हो रहे थे. विवाद फॉर्च्यूनर से एक शख्स के टच हो जाने पर हुआ था, जिसके बाद सड़क पर ही दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखे. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुये थाना मसूरी पुलिस द्वारा इसमें मामला दर्ज किया. दोनों पक्षो से कुल लोगों को गिरफ्तार किया गया है.