Ghaziabad News: गाजियाबाद में रोटी पर थूक लगाकर बनाने का मामला एक बार फिर सामने आया है. थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित एक ढाबे पर रोटी बनाते समय कर्मचारी रोटी पर थूक लगा रहा है, जिसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र के नाज होटल पर थूक लगाकर रोटियां बनाई जा रही थी. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच कर रही है.