Bulldozer Action :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम टेहरा में करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण किया. यह जमीन बिना अनुमति और नक्शा पास कराए कालोनाइजर अवैध वेयरहाउस बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्राधिकरण की टीम ने 6 जेसीबी और 5 डंपर से तीन घंटे में कार्रवाई पूरी की. एसीईओ ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. लोगों से अपील की गई है कि जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से जांच जरूर करें.