Greater Noida Video: जिंदगी में शॉर्टकट हमेशा फायदेमंद नहीं होते और अगर बात अपनी जान की हो तो बिलकुल भी नहीं. ग्रेटर नोएडा में शॉर्ट कट लेना एक युवक को भारी पड़ गया और सोसायटी के गेट में चार घंटे तक स्पाइडरमैन की तरह लटका रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दरअसल हुआ यूं कि एक युवक डेल्टा 2 में ही मजदूरी का काम करता है. रात में वह जब लौटा तो गेट बंद मिला. दूसरा रास्ता लेने पर उसे टाइम ज्यादा लगता सो जनाब ने गेट फांदकर जाने का मन बनाया, लेकिन जैसी ही उसने छलांग लगाई तो उसका एक पैर दो सरियों के बीच उलझ गया और फिर वह निकला नहीं सका. चार घंटे तक उसके पैर आसमान की ओर और सिर जमीन की ओर रहा. बाद में वहीं रहने वाले एक शख्स ने उसे गेट से निकालने में मदद की.