Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा के टप्पल इलाके में यमुना प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. जहां अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोज़र चलता नजर आया. प्राधिकरण ने 15 जेसीबी मशीनों की मदद से कुल 25 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई के तहत लगभग 250 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. भूमाफियाओं द्वारा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनियाँ बसाई जा रही थीं.