Greater Noida Crime Video: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जगनपुर पुलिस चौकी के सामने बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका पास के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया है कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस चौकी के ठीक सामने दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक पुलिसकर्मी भी वहां खड़ा होकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.