Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में डॉग को पार्क में घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि कुत्ते को बिना बेल्ट के घुमाया जा रहा है, जो डॉग पॉलिसी का उल्लंघन है. इस बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने डंडा उठा लिया और दूसरा ईंट लेकर विरोध करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते का मालिक धमकाते हुए कहता है कि वह रोज कुत्ते को घुमाएगा, कोई रोक सके तो रोक ले. किसी के बाप का पार्क नहीं है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.