Greater Noida News :ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मरीज बाथरूम के अंदर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और वह बार-बार अपने हाथों को पीट रहा है. उसे देखने के लिए न तो कोई वार्ड बॉय मौजूद था और न ही कोई डॉक्टर. यह वीडियो अल्फा-2 सेक्टर के अध्यक्ष ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सुभाष भाटी ने बताया कि यह मरीज लावारिस था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वे अस्पताल गए तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बाथरूम के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था और अपने हाथों को बार-बार पीट रहा था. जैसे किसी को बुला रहा हो. लेकिन वहां कोई सुनने वाला नहीं था. मैंने बाहर जाकर देखा तो रिसेप्शन पर भी कोई मौजूद नहीं था. दो वार्ड बॉय अंदर एक कमरे में बैठे फोन देख रहे थे. फिलहाल वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर जिम्स अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और लापरवाही के आरोप लग रहे है. लोगों का कहना है कि अगर मरीज इस तरह से अस्पताल के अंदर ही इलाज के लिए गुहार लगाएंगे तो किस तरह से उनका इलाज होगा.