Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में एक ही परिवार के 6 सदस्य लिफ्ट में फंसे रहे. छठी मंजिल पर जाते समय लिफ्ट अचानक रुक गई और परिवार करीब 45 मिनट तक उसमें फंसा रहा. परिवार ने डायल 112 पर कॉल की. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोहे की रॉड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी 6 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित सीनियर सिटिजन सोसायटी की है.