Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में बिजली कटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली जाने के बाद सोसायटी के डीजी सेट भी काम करना बंद कर दिया. जिसके कारण कई लोग लिफ्ट में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस स्टाफ के कर्मचारी फोन बंद कर मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना से गुस्साए लोगों ने रात में सोसायटी में हंगामा किया. लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि सोसायटी में कुल 4400 फ्लैट हैं, जिनमें से लगभग 3000 फ्लैटों में लोग रह रहे हैं,जो बार-बार बिजली जाने और मेंटेनेंस की लापरवाही से निवासी काफी नाराज हैं. लोग का प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं.