Viral Video : ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की हुड़दंगबाजी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ युवक पुलिस की बैरिकेडिंग को गाड़ी से सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस की बैरिकेडिंग को गाड़ी के पीछे बांधकर वीडियो बनाया गया है. गाड़ी की सीट पर एक हथियार भी रखा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. यह वीडियो दनकौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.