Greater Noida news: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को ऑनलाइन बिरयानी मंगवाना महंगा पड़ गया. दरअसल महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए वेज बिरयानी मंगाई. लेकिन वह नॉनवेज बिरयानी आ गई. इस दौरान महिला ने उस बिरयानी को थोड़ा सा खा भी लिया. इसके बाद उसे पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी है. महिला ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही बिसरख पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही तत्काल प्रभाव से मामले में संज्ञान लिया और आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि एक महिला के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें वेज की जगह नॉनवेज खाना भेजा गया. इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.