Crime news: जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमले का वीडियो सामने आया है. घटना 7 अप्रैल की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चलते ईरिक्शा से हमलावरों ने बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जालंधर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा, पंजाब के अंदर लॉ एंड ऑर्डर की जैसी कोई चीज नहीं बची है. पुलिस अरविंद केजरीवाल को डिप्रेशन से निकाल रही है. पंजाब के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बम ब्लास्ट हो रहे हैं. अगर इतने महत्वपूर्ण लोग पंजाब में सुरक्षित नहीं है तो साधारण आदमियों का क्या हाल होगा?