Gurugram ammonia gas leakage: गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई है. गैस लीकेज के चलते प्रसाशन ने फैक्ट्री समेत इलाके को खाली कराया गया है. सूचना मिलते ही NDRF, दमकल विभाग और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. बारिश के पानी भरने से कम्पनी से लीकेज हुई गैस.