trendingVideos02664824/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Jind Police marpeet video: जींद में 12वीं के छात्रों ने किया पुलिस वाले का पीछा फिर देखिए क्या हुआ?

Haryana Marpit Video: जींद के कौशिक नगर में पुलिसकर्मी का दो युवकों को डंडे से पीटने का वीडियो सामने आया है. युवकों का आरोप है कि पहले पुलिसकर्मी ने उनकी कार में टक्कर मारी और फिर उनकी पिटाई भी की. दरअसल बधाना गांव के दो युवक गुरुवार को 12वीं का पेपर देने के लिए आए थे. वापस जाते समय उनकी कार को पुलिस कर्मचारी की कार ने साइड मार दी और आगे निकल गया. इसके बाद छात्रों ने उसकी कार का पीछा किया. कौशिक नगर में पुलिसकर्मी ने कार रोक दी और डंडा निकालकर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी. किसी ने घटना का वीडियो बना बना लिया. वीडियो में पुलिस कर्मचारी ये कहते दिख रहा है कि बार-बार हॉर्न क्यों मार रहे हो, गाड़ी ऊपर चढ़ाने को हो रहे हो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More