`Farmer MSP Demand: हरियाणा आप के वरिष्ठ उपाध्याय अनुराग ढांडा ने किसान द्वारा दिल्ली कूच को लेकर निशाना साधा है. अनुराग ढांडा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह और एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देना स्वागत योग्य, लेकिन जिन किसानों के लिए उन्हें याद किया जाता है, उनके आंदोलन को भाजपा कुचलना चाहती है. एम. एस. स्वामीनाथन किसानों को एमएसपी देने की बात करते थे, भाजपा ऐसा करती तो उन्हें होती सच्ची श्रद्धांजलि होती. साथ ही कहा कि किसानों को नजरअंदाज कर उन पर लाठियां बरसाने से दोनों पुण्यात्माओं का सम्मान कैसे होगा?