trendingVideos02701096/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Haryana News: नूंह में ईद की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर की नारेबाजी

Haryana news: हरियाणा के नूंह जिले के गांव घासेड़ा के बड़े मदरसा में कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा अपने हाथों में लेकर नमाज अदा करने गए. नमाजियों के हाथों में तख्तियां भी थी, जिनके ऊपर 'वक्फ बोर्ड की संपत्ति हमारी है और सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें'. मुस्लिम समाज के मुताबिक फिलिस्तीन में हो रहे इजराइल हमले का दुख पूरे देश और विश्व के मुसलमानों का है. इसलिए वे लोग ईद के मौके पर विभिन्न माध्यमों से फिलिस्तीन के सपोर्ट के लिए मुसलमानों से अपील कर रहे हैं. हैरानी वाली बात यह थी कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ. के हाथ में भारत देश का तिरंगा नमाजियों ने नीचे कर रखा था और फिलिस्तीन का उपर. हद तो तब हो गई, जब तिरंगे पर अशोक चक्र भी नहीं था और वहां पर मौजूद पुलिस सिर्फ लोगों को सड़क पर से हटा रही थी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More