Harayana Fire Video: हरियाणा के बहादुरगढ़ में देर रात अवैध पीवीसी मार्केट में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने रातभर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अब भी प्लास्टिक के ढेरों में आग सुलग रही है और भारी मात्रा में धुआं फैल रहा है. बहादुरगढ़ की इस घटना ने एक बार फिर अवैध मार्केट्स में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. आग की चपेट में आकर व्यापारियों का करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल गया और एक आईसर कैंटर भी राख हो गया. इलाके में फैले जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.