सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से करवाई जा रही है. ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 1484 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी, जिसमें 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे. शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण हेतु सभी परीक्षा केद्रों पर आब्जर्वरों की नियुक्त की गई है. सभी आब्जर्वरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है. सभी परीक्षा केंद्रों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.